प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में!
मतलब महंगे Solar Panel का 30% हिस्सा कोई काम ही नहीं करता है
सालों साल के बाद भी आज तक की सोलर बचत बताए
UTL r-MPPT Solar PCU अपनी rMPPT technology की वजह से उतने ही Solar Panel से 30% तक ज्यादा बिजली बना कर देता है
ज़्यादातर Solar PCU with MPPT Charge Controller आते हैं लेकिन इस प्रोडक्ट की खास बात यह है इसमें r-MPPT Charge Controller का इस्तेमाल किया गया है। आइये जानते हैं rMPPT Technology बेहतर क्यों है ?
rMPPT technology off grid solar inverter में इस्तेमाल होने वाली एक latest टेक्नोलॉजी है। इसका मतलब होता है, Rapid Maximum Power Point Tracking. सूर्य की रौशनी के अनुसार सुबह से शाम तक Solar Panel की Voltage कम या ज़्यादा होती रहती है। हर समय Solar Panel की Voltage के हिसाब से कौन सी Output Voltage पर सबसे ज़्यादा Power मिलेगी, यह लगातार देखते रहने और उसी के अनुरूप उसको बदलते रहने की ज़रूरत होती है। यही काम rMPPT Technology बख़ूबी करती है। सुबह से शाम तक अगर ये Tracking अच्छे से हो जाये तो 30% तक ज़्यादा Solar Energy मिल जाती है।
इसीलिए UTL सोलर ने इसपे Patent फ़ाइल किया हुआ है।
भारत में कही भी 100% पार्ट्स के साथ
UTL rMPPT Solar PCU को एक Solar Hybrid PCU भी कहा जा सकता, क्योंकि यह ज़रूरत के समय पर Solar Panel, Battery या Grid से input ले सकता है | यह निर्भर करता है कौनसा source किफायती है और किस source की ज़्यादा ज़रूरत है | UTL के इस Solar Hybrid PCU को नीचे दिए गए 3 Mode में से, आप किसी भी Suitable Mode में आसानी से चला सकते हैं।
शहरों में लाइट ज्यादा होती है तो यह Off Grid Inverter सोलर और बैटरी से आपका लोड चलाएगा और बिल बचायेगा
गांव में दिन के समय सोलर और इलेक्ट्रिक से लोड चलाएगा और बैटरी चार्ज रखता है रात के बैकअप के लिए
कस्बो में बिजली बनाना और बिल बचाना दोनों काम है तो यह Off Grid Inverter सोलर और इलेक्ट्रिक दोनों काम करेगा
तो आप ही सोचिये कि जो Solar PCU Inverter कम पैसे में 30% ज़्यादा सोलर बिजली बनाये और और ऊर्जा के सभी विकल्पों की priority चुनने की सुविधा दे, क्या वो ही नहीं होगा आपके लिए Best Solar Inverter.